दुर्ग। जिले में महादेव ऐप से जुड़े सटोरि इस बार नए साल का जश्न दुबई में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस ने कि महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्रकार ने सभी को दुबई आने के लिए आमंत्रित किया हैं. सटोरियों में हलचल हैं, जिनके पास पासपोर्ट नहीं हैं, वे बनवाने जुगाड़ लगा रहे हैं, पूरे मामले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई हैं।
ज़िले से सटोरियों को महादेव किंग के माध्यम से अलर्ट किया गया हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग दुबई रवाना हो चुके हैं, इधर सटोरियों की दुबई जाने की भनक लगते ही दुर्ग पुलिस अलर्ट हो गई हैं। पिछले दिनों दुबई से लौटे कई सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा था. जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की थी. पर सभी मुचलके पर छूट गया, पुलिस उन पर नजर रखी हुई हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना हैं कि महादेव ऐप से सलिप्तता मिली तो दुबई जाने वालों के खिलाफ इस बार गंभीर धाराओं में कार्यवाही होगी। धोखाधड़ी के आरोपी सौरभ चंद्राकर ने महादेव ऐप के तीन साल पूरा होने पर दुबई में ग्रैंड पार्टी दी थी। वहां कई सफेदपोश समेत पुलिस विभाग के लोग भी पहुंचे थे।
जब्त सामग्री-
जश्न मनाने के बाद वापस आए, पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की, कई संदिग्ध के पासपोर्ट की जांच पेंडिंग हैं। भिलाई के युवाओं में चर्चा है कि नए साल में जश्न मनाने के लिए दुबई से न्योता मिलते ही नेता, बिजनेसमैन कई सरकारी कर्मचारी और बड़े सटोरिए जाने की तैयारियां कर चुके हैं, इसमें खुद को समाजसेवी बताने वाले भी कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं।
बताया जा रहा हैं कि अकाउंट में टूर की राशि पहुंच गई हैं। पासपोर्ट भी बनवा रहे हैं। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव का कहना है कि महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल इन सभी लोगों का पैन कार्ड, पासपोर्ट सभी डिटेल लिए गए हैं।