तेलंगाना। कामारेड्डी जिले में घनपुर जंगल के पास मोबाइल निकालने की कोशिश में एक युवक पत्थरों में फंस गया। जिसे हादसे के कई घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया। युवक की पहचान रेड्डीपेट गांव के रहने वाले राजू के रूप में हुई है।
कामारेड्डी जिले में 13 दिसंबर यानी मंगलवार की शाम को एक शख्स मोबाइल निकालने की कोशिश के दौरान दो बड़ी चट्टानों के बीच गुफा में फंस गया था। पुलिस को अगले दिन यानी 14 दिसंबर को इसकी जानकारी हुई। फिर पत्थरों को तोड़ने के लिए तुरंत एक जेसीबी तैनात की गई। 15 दिसंबर की दोपहर करीब ढाई बजे पत्थरों को तोड़ दिया गया, शख्य को बचा लिया गया। गुफा से निकालने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।