मुंगेली। झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी बैगा काे पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली मुंगेली में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
इसमें उसने बताया था कि उसे कुछ समस्या थी जिसके चलते वह अपने पति के साथ बछेरा निवासी बैगा जीवन लाल साहू के घर झाड़-फूंक से इलाज कराने गई थी। इलाज के नाम पर आरोपी बैगा जीवन लाल साहू ने उसके पति को बाहर बैठने के लिए कहा और महिला के साथ कमरे के अंदर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी जीवन लाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।