IND VS NZ: टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड की धरती पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें हार्दिक और केन विलियमसन ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. दोनों की एक गाड़ी में फोटो भी काफी पसंद की जा रही है. ऐसे में अब फैन्स को 18 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज का इंतजार है. हमेशा ही अधिकांश क्रिकेट फैन्स टीवी पर ही भारत के मैचों का लुत्फ उठाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. टीवी पर भारत के मैचों का प्रसारण ही नहीं होने जा रहा है. ऐसे में फैन्स कहां इन मुकाबलों को इंज्वाय कर सकते हैं. आइये हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं.
टी20 सीरीज का शेड्यूल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में और तीसरा टी20 नेपियर में 22 नवंबर को आयोजित होगा. तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल: दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को अमेजन प्राइम एप और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.