हिंदी के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें अंग्रेजी में क्या कहते है ये सोचना पड़ जाता है। ऐसे ही क्या आपको पता है परांठे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? आप भी दूसरों की तरह सोच में पड़ गए होंगे। क्योंकि अधिकतर लोगों ने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं होगा! लेकिन सोशल मीडिया में दो छोटी बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मजेदार तरीके से परांठे को अंग्रेजी में क्या कहते है यह सीखा रहें हैं।
यह वीडियो ट्विटर यूजर @JaikyYadav16 ने 26 दिसंबर को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- परांठे को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? सच में मुझे भी नहीं मालूम था। यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा- गजब इंग्लिश है, और क्यूट भी! दूसरे ने टिप्पणी की- नादान बच्चे।
यह क्लिप 29 सेकंड का है जिसमें हम दो बच्चों को सवाल-जवाब करते देख सकते हैं। बच्ची अपने छोटे भाई से पूछती है कि अच्छा बताओ… परांठे को इंग्लिश में क्या बोलते हैं? लड़का सोचने लगता है और कहता है कि हमको नहीं पता। इस पर उसकी बहन कहती है अच्छा… तो तुम इंग्लिश कब सीखोगे.. और बताती है कि परांठे को इंग्लिश में बोलते हैं ‘परांठा।’ यह शब्द वह अंग्रेज की तरह ब्रिटिश टोन में बोलकर बताती है। इसके बाद वह पूछती है पकोड़े को इंग्लिश में क्या बोलते हैं? लड़का इसका भी जवाब नहीं दे पता तो उसकी बहन कहती है कि हर चीज में कि मुझे नहीं पता है, मुझे नहीं पता है… करता है। इसके बाद वह ब्रिटिश टोन में ‘पकोड़ा’ बोलकर दिखती है।