नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली के 250 वार्डों पर मतदान शुरू हो चुका है . देश की राजधानी में 13,665 बूथ पर वोटिंग हो रही है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. दिल्ली के कुल 250 वार्डों पर 1439 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनको चुनने के लिए दिल्लीवासी अपने घरों से निकल रहे हैं.
पोलिंग बूथ पर लगाए घए CCTV
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बूथों पर सीसीटीवी (CCTV) लगाए गए हैं. साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लाने ले जाने के लिए ट्राइ साइकिलें भेजी जा रही हैं. नगर निगम चुनाव मतदान के लिए राउज ऐवन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यायल को पिंक बूथ बनाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में 84,000 दिल्ली पुलिस, पारा मिलिट्री और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.