रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शातिर ठग द्वारा कई लोगों से कैमरा किराये के नाम पर लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस ठग को अब रायपुर पुलिस तलाश रही है। अनीश शाह नाम के इस युवक ने बीते महीनों में कई लोगों से किराए के नाम पर उनका कैमरा और लेंस लिया और फिर रफूचक्कर हो गया। अब पीड़ितों ने अपना कैमरा वापस पाने के लिये पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
दरअसल, रायपुर के शंकर नगर इलाके में रहने वाला अनीश शाह खुद को फोटोग्राफर बताता है। उसने बीते कुछ महीनों में 30 से 40 लोगों से उनका कैमरा और लेंस किराये पर लिया और फिर रफूचक्कर हो गया। जब कैमरा मालिकों द्वारा उससे फोन पर संपर्क किया गया तो आरोपी ने उनसे अभद्रता करते हुए धमकी दी। आखिरकार परेशान होकर कैमरा मालिकों ने राजधानी के अलग-अलग थानों में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि अनीश कैमरा लेकर रायपुर से फरार है। जब पीड़ितों द्वारा उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसने उनके साथ अभद्रता की और जो करना है कर लो कहते हुए आकर देख लूंगा की धमकी भी दी। मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब पीड़ितों को कैमरा नही मिला तो वह शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए आरोपी को जल्द पकड़ने और उनका कैमरा उन्हें वापस दिलाने की गुहार लगाई है।