रायपुर। राजधानी के सेंट्रल जेल से अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बंदी जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। पड़ोसी राज्यों से चोरी के ट्रक बेच धोखाधड़ी के मामले में आरोपी शहाबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को पकड़ा गया था। आरोपी उपचार के दौरान फरार हो गया। पुलिस की गिरफ्त से भागने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोपी के खिलाफ मोदहापारा थाने में अपराध दर्ज है।
जानकारी के अनुसार जेल चिकित्सक केंद्रीय जेल रायपुर के परामर्श पर विचाराधीन बंदी शहाबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को आगामी जांच एवं उपचार के लिए 31 दिसंबर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी जेल प्रहरी सनत कुमार यादव तैनात था। तीन जनवरी की रात लगभग 08.30 बजे वह बाथरूम गया। उसी समय बंदी हाथ में लगी हथकड़ी निकलकर फरार हो गया। फ़िलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।