रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत मिलन चौक स्थित बल्ला प्लाट पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है, जो आने जाने वालो लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष साहू उर्फ गोलू निवासी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का होना बताया। मनीष साहू की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। जिस पर आरोपी मनीष साहू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग कट्टा एवं 1 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा व जिंदा कारतूस को मध्य-प्रदेश से लाना बताया गया है। आरोपी मनीष साहू उर्फ गोलू आदतन व शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना टिकरापारा में लूट, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के कुल 2 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी विगत 1 सप्ताह पूर्व ही लूट के मामले में जेल से बाहर आया है।