रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का शेड्यूल तय हो गया है. वे 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 7 तारीख को झारखंड़ से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर में पहुंचने के बाद कोरबा जिले पहुंचेंगे, जहां आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा स्थानीय और भाजपा जनप्रतिनिधि की सभा को संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि साल 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को अहम माना जा रहा है. लेकिन अमित शाह के आने की खबर से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.