प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना फतनपुर पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र फतनपुर के कैलीडीह मोड़ के पास से दो शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान कृष्ण कुमार सरोज उर्फ गामा, विजयकान्त यादव उर्फ नेता के रूप में की है। दोनों चाेरों को एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (गलत नम्बर अंकित है) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शातिर चोरों की निशादेही पर उनके घरों से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।