School Bus Accident: मणिपुर में भीषण सड़क हादसे में 15 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को छात्रों को ले जा रही दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 15 छात्रों की मौत हो गई है। यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले के विष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ है। छात्रों के ले जा रही दोनों बसें थंबलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। यह बस स्टडी टूर के लिए खौपूम जा रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों बसें अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
इस घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।