रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल से ढाई लाख रूपए नगदी चोरी का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपी कीमती घडी भी चोरी कर ले गया। यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जानकरी के अनुसार, रायपुर के गुढ़ियारी में हुए महाशिवपुराण कथा में टेन्ट डेकोरेशन का कार्य करने भोपाल मध्यप्रदेश से आए कारीगरओं का एक साथी पैसों की गड्डी देखा और लेकर फरार हो गया।
प्रार्थी पंकज साहु 25 वर्ष भोपाल(मध्यप्रदेश) निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि महाशिवपुराण गुढियारी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में टेन्ट डेकोरेशन का कार्य के लिये आए थे। जहां गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 नवंबर को होटल यात्रीक इन में पंकज साहु, उसके मौसा कृष्णा साहू, मामा अर्जुन रूके थे। वहीं 16 नवंबर को नीरज रावत उनके साथ होटल में रूकने आया था, नीरज रावत जो ग्वालियर का रहने वाला बताया था। नीरज इन्हे नागपुर कार्यक्रम में मिला था, और साथ में काम कर रहा था, तो उसे काम करने के लिए उन्होंने रायपुर साथ ला लिया। जिसके बाद 17 नवंबर की सुबह पंकज साहु के मौसा कृष्णा साहू फ्रेश होकर आए तो देखे कि बैग खुला था, जिसमें 2,50,000 रूपये नगद रखा हुआ था, बैग देखे तो उसमें 2,50,000 रूपये नहीं थे। जिसे नीरज रावत सुबह 08.22 बजे चोरी कर भाग गया और पंकज की टाईटन की घडी कीमती लगभग 25000 रूपये को भी ले गया। वहीं होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी नीरज सिंह रावत चोरी कर भागते हुए दिख रहा है। इस ममले में पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।