जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.12.22 को थाना बलौदा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम हरदी विषाल का लक्ष्मीप्रसाद कुर्रे एवं मुकेश कुर्रे चोरी का लोहे का पाईप रखा है तथा पल्सर मो.सा. में लोहे के पाईप कोे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर दबिष दिया गया जहाँ लक्ष्मीप्रसाद कुर्रे एंव मुकेष कुर्रे अपने मो.सा. पल्सर में 2 सफेद बोरी जिसमें 55 नग लोहे का पाईप जंग लगा हुआ टुकडा को रखे मिले जिसके संबध में किसी प्रकार का कोई कागजात व बिल पेश नही किया उक्त पाईप को दोनो के द्वारा चोरी कर अपने पास छुपाकर कई दिनो से रखना आज बेचने के लिये बलौदा आना बताया गया।
जिस पर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो.सा. पल्सर कीमती 50,000/रूपये एवं 55 नग लोहे का पाईप का टुकडा वजनी करीबन 110 कि.ग्रा. किमती 10,000/रूपये जुमला 60000/रूपया को बरामद कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि की कार्यवाही की गई।
आरोपी लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे उम्र 28 वर्ष एवं मुकेष कुर्रे उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 हरदी विषाल को दिनांक 06.12.22 को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी सउनि कृष्णपाल कंवर प्र.आर. गजाधर पाटनवार , आर. संतोष रात्रे , श्यामभूषण राठौर, अहमद कुरैशी जितेन्द्र कुर्रे , लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।