मुंबई। टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान की पुलिस हिरासत आज समाप्त हो रही है। आज पुलिस उसे अदालत में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी। तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले की जांच कर रही पुलिस आज तुनिषा की मां वनिता शर्मा का फिर से बयान भी दर्ज कर सकती है।
पुलिस अब तक कई लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है लेकिन मामले में अभी तक किसी तरह की साजिश के सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, इसलिए जांच जारी है। तुनिषा के सह-कलाकार शीज़ान खान को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। खान फिलहाल चार दिन की पुलिस हिरासत में है।