नई दिल्ली : सीएम योगी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार बड़ा ले रहे है। योगी किसी भी हालत में निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यस्था को कमजोर नहीं करना चाहते। शायद इस कारण उन्होंने 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
जारी तबादलों की सूची के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाया गया है। इससे पहले वह जीआरपी में एडीजी के पद पर थे। वहीं, प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी बनाया गया है। इससे पहले वह प्रशासनिक विभाग में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।