नई दिल्ली: राज्यों में तबादलों का दौर जारी है। देश के कई राज्यों में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। वहीं एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
देखें किनको कहां मिली नवीन पदस्थापना –
जिन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उसमें आईएएस अमित कुमार अग्रवाल को, सचिव कला और संस्कृति विभाग नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएस आदित्य दहिया को नवीन पदस्थापना सोते हुए उन्हें विशेष सचिव, निगरानी और समन्वय विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा उन्हें विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग नियुक्त किया गया हैं।