सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का शनिवार को 12वां दिन है। लेकिन सूरजपुर में अभी तक जिले के 50 केंद्रों में से एक भी केंद्र में धान खरीदी शुरू नहीं हो सका है। धान खरीदी केंद्र में किसानों का इंतजार किया जा रहा है। जहां एक ओर राज्य सरकार की ओर से धान खरीदी की घोषणा के बाद से केंद्रों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, वहीं इस साल केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की ओर से धान खरीदी की तैयारियां तो पूर्ण कर ली गई हैं, लेकिन जिले में बारिश में देरी की वजह से अभी तक किसानों का धान सूख कर तैयार नहीं हो सका है। यही वजह है कि अभी तक किसान धान लेकर केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ऐसे में उपार्जन केंद्रों को आज भी किसानों का इंतजार है। स्थिति को देखते हुए खाद विभाग भी यह मान रहा है कि इस वर्ष धान खरीदी का टारगेट पूर्ण कर पाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। उल्लेखनीय है कि इस साल जिले में कुल 52,309 किसानों ने पंजीयन कराया है और धान का रकबा 75,153 हेक्टेयर है। जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को उम्मीद है कि 15 नवंबर के बाद से किसान धान लेकर उपार्जन केंद्रों पर आना शुरू करेंगे। फिलहाल खाद विभाग का दावा है कि उन्होंने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है और इस बार किसानों को बारदाना से लेकर किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।