भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है। चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने का एक पत्र इंदौर में मिला है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ के गया था, जिससे पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।दुकानदार की ओर से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरे खत को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में इससे संबंधित शिकायत लिख ली गई है. हालांकि शुरुआत तौर पर पुलिस और मिठाई दुकानदार भी इसे एक शरारती तत्व की हरकत मान रहे हैं. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.