सीनियर भाजपा नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 88 साल की आयु में रविवार सुबह निधन हो गया।शनिवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उनका ऑक्सीजन का स्तर घटने की वजह से उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ ले जाने की तैयारी शुरू की थी। लेकिन, सुबह 5 बजे पूर्व राज्यपाल केएन त्रिपाठी का प्रयागराज में निधन हो गया। बता दें कि पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी तीन बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे।