देश में वायु प्रदूषण का जिक्र होते ही दिल्ली की बात होने लगती है। लेकिन ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार का हाल-बेहाल सबसे ज्यादा बेहाल है। बिहार के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा बिहार के मोतिहारी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 434 है। पुर्णिया में ये 422 और बेतिया में 406 दर्ज हुआ।