रायपुर : अब आपको गोवा जाना है तो मुंबई होते हुए 24 घंटे से अधिक का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि नए साल की सौगात देते हुए इस रूट में इंडिगो अपनी विमान सेवा शुरू कर रही है. इंडिगो ने कोच्चि -गोवा- रायपुर तथा रायपुर-गोवा- कोच्चि सेक्टर में नई फ्लाइट के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह फ्लाइट 7 जनवरी से उड़ान भरेगी.
प्रदेश के हवाई यात्रियों को अब गोवा जाने-आने के लिए दो उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा. एक फ्लाइट डाइरेक्ट गोवा- रायपुर सेक्टर में उपलब्ध होगी तथा दूसरी फ्लाइट रायपुर से इंदौर होते हुए गोवा के लिए उपलब्ध होगी. नई फ्लाइट के शुरू होने के साथ रायपुर से गोवा की दूरी सिर्फ दो घंटे में ही तय हो जाएगी.
ये है फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो 6 ई 885 रायपुर से 18.40 बजे, गोवा 20.40 बजे, गोवा से 21.10 बजे, कोच्चि 22.30 बजे. इंडिगो 6 ई 211 कोच्चि से 6.05 बजे, गोवा 7.30 बजे, गोवा से 8.00 बजे, रायपुर 10.00 बजे.