जंगल में अक्सर ताकतवर जानवर अपने से कमजोर जीव पर हमला कर उनको अपना निवाला बना लेते हैं, लेकिन कई बार बाजी उल्टी भी पड़ जाती है.हाल ही में एक ऐसा ही सांसें अटका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खूंखार मगरमच्छ को तालाब के पास से गुजर रही गाय को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस दौरान गाय बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारती है और मगरमच्छ के खिलाफ पूरी ताकत से जोर लगाते हुए तालाब से बाहर की ओर जाने के लिए कोशिश करती नजर आ रही है. वहीं मगरमच्छ भी गाय के पिछले हिस्से को मुंह से पकड़कर, उसे पानी में डुबाने की कोशिश में जुटा रहता है. वीडियो के आखिर में मगरमच्छ थकते हुए दिखाई पड़ता है, इस दौरान जैसे ही गाय की पूंछ मगरमच्छ के जबड़ों से छूटती है, वह तुरंत मौका पाकर वहां से निकलकर अपनी जान बचा लेती है .
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की डर के मारे हवा टाइट हो रही है.वहीं वीडियो पर लाइक का सिलसिला जारी है.
https://www.instagram.com/reel/CkX1f1VIeX3/?utm_source=ig_web_copy_link