अगर आपने साल 2023 के लिए पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है तो अच्छी बात है। अगर अभी भी सही स्टॉक (stock) तलाश में हैं तो ऑयल एंड नैचुरल गैस सेक्टर की इस सरकारी कंपनी में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की तरफ से दी गई है।
ब्रोकरेज ने कहा कि ONGC का अर्निंग ग्रोथ( earning growth) हेल्दी रहने का अनुमान है. अर्निंग पर शेयर यानी EPS CAGR वित्त वर्ष 2024 तक 19 फीसदी की दर से बढ़ेगा. इसके लिए क्रूड ऑयल का रियलाइजेशन रेट 75 डॉलर प्रति बैरल फिक्स किया गया है।
ICICI सिक्यॉरिटीज ने इस स्टॉक( stock) में खरीद की सलाह
फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ICICI सिक्यॉरिटीज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 195 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर से यह 35 फीसदी से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऑयल एंड गैस ( oil and gas)की कीमत में तेज रिवर्सल होता है तो कंपनी के लिए यह बुरी खबर होगी।