भुवनेश्वर कुमार से फैंस काफी नाराज हैं .टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया .भुवी ने टूर्नामेंट में महज़ 3 विकेट चटकाए और अहम सेमीफाइनल मैच में भी बिना किसी सफलता हासिल किए 2 ओवर में 25 रन खर्चे . वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भुवी इंडियन टीम के साथ न्यूजीलैंड के टूर पर हैं, लेकिन अब फैंस का मानना है कि उनकी जगह युवा गेंदबाज़ों को मौका दिया जाना चाहिए .
ट्विटर पर फैंस भुवी को ट्रोल कर रहे हैं . एक यूजर ने लिखा, ‘अगर भुवनेश्वर कुमार एक और टी-20 मैच खेलता है तो मैं इंग्लैंड को सपोर्ट करना शुरू कर दूंगा .’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कल सिराज, उमरान और अर्शदीप को खेलना चाहिए . भुवी को टाटा कहने का समय आ गया है .’ वहीं एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली तक को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दे दी है.
Siraj , umran and arshdeep should play tommorow. Time to say good bye to Bhuvi.🙏
— Kohlified. (@123perthclassic) November 17, 2022
If Bhuvi plays another T20 game for India, will start supporting England. 👀
— sage (@iguszkaburner) November 16, 2022
गौरतलब है कि इस टूर पर टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है .हार्दिक ने पिछले आईपीएल के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम की अगुवाई की थी जिसमें ब्लू आर्मी ने सीरीज 2-0 से जीती थी . स्टार ऑलराउंडर ने बतौर कप्तान आईपीएल का खिताब भी उठाया है, ऐसे में उन पर भी सभी की निगाहें रहेगी .