भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि इस वर्ष के अंत में घरेलू मैदान में होने वाले वनडे विश्वकप के मैच दिन के शुरुआती हिस्से में (सुबह 11:30 बजे) से शुरू हो जाने चाहिए. ताकि ओस के असर को कम किया जा सके. उपमहाद्वीप में ओस के कारण मैच प्रभावित होते रहे हैं, जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अनुचित फायदा मिल जाता है. ओस की संभावना के चलते टॉस जीतने वाला कप्तान क्षेत्ररक्षण का फैसला करता है.
अश्विन का मानना है कि, ओस के कारण बेहतरीन टीमों के कौशल का अंतर दिखाई नहीं देता. इस 36 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे का उदाहरण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 373 रन बनाए जबकि, श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट पर 306 रन बनाए. अश्विन ने कहा कि, जीत का अंतर इस मैच में दिखाई नहीं दिया.