रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद जिले के ग्राम गोपालपुर और ग्राम पिरदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। वहीँ विधानसभा बसना के ग्राम गोपालपुर में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बफूलबाई ने पट्टा न होने की शिकायत की। इसकी शिकायत मिलने पर सीएम ने सरपंच को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में घसियाराम यादव ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 2 क़िस्त मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है, हम मजदूर को सात हजार दे रहे हैं।
शोभाराम पटेल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 किश्त मिल गई है। योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हाट बाजार क्लिनिक योजना से लाभान्वित कबीर साहू खैरखूँटा ने बताया कि योजना का लाभ मिल रहा है, हर शुक्रवार को बाजार में गाड़ी आती है। ब्लड टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरी सलाह निःशुल्क मिल रहा है।
किसान संजय पटेल, ग्राम मेमरा ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट डालकर सुगंधित किस्म का धान उत्पादन कर रहे हैं। वर्मी कम्पोस्ट से स्वाथ्य और खेती दोनों को बड़ा फायदा हुआ है।
होमेश्वरी साहू ने बताया एक हजार 54 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है, 4 लाख 2 हजार रुपये की आमदनी हुई है। आमदनी का सभी सदस्यों में वितरण किया, और मुझे जो पैसा मिला उससे मैं अपने बच्चों को पढ़ा रही हूं।