सक्ती : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28.11.2022 के सुबह 11.00 बजे घर में अकेली थी उसके पति शादी में गया था कि आरोपी लोकेश कर्ष के द्वारा प्रार्थीया के घर अंदर जबरन घुसकर बेईज्जती करने की नियत से प्रार्थीया से अश्लील हरकत कर हांथ बांह को पकडने की लिखित रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 342/2022 धारा 452, 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। मामला महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से हालात की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा आरोपी लोकेश कर्ष के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी लोकेश कर्ष पिता जैतराम उम्र 26 साल साकिन मुक्ता थाना मालखरौद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 30.11.2022 को गिरफ्तार किया कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि जे.के.वर्मा, डमरू गबेल, राजू खूंटे व थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।