बिलासपुर : न्यायधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। बीते कल जहां शहर के सकरी बायपास पर एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं आज फिर एक जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में नाबालिग युवक पर ब्लेड से कई वार किए गए है। नाबालिग घायल अवस्था में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
आपसी विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है। यहां आपसी विवाद के चलते मोहल्ले के कुछ युवकों ने एक नाबालिग लड़के पर ब्लेड से कई वार कर दिए। इस हमले में नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद नाबालिग घायल अवस्था में ही थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।