भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने की दावेदारी एक बार फिर बढ़ गयी। मैच के दोनों ही परियों में भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए,एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका। हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिन्स ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की।
लंबे समय के बाद लौटे रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरा। जडेजा को मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला। भारत की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बदौलत ही भारतीय टीम 400 तक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है।