रायपुर : अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक कर्मी के परिवार जन बीते 1 महीने से आंदोलनरत हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे परिवार जन 22 नवंबर को एक बार फिर उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है।
22 नवंबर को करेंगे उग्र प्रदर्शन
प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा कि 24 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक है वे चाहते हैं कि उनके पक्ष में भी इस बैठक में निर्णय लिया जाए। 22 नवंबर को वे उग्र प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों की याद दिलाएंगे। दिवंगत शिक्षक की पत्नी ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो वे आत्मदाह करने पर मजबूर होंगी।