Tatto model : 50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन अपनी टैटू की वजह से सोशल मीडिया स्टार बन गई है . केर्स्टिन को टैटू मॉडल( Tattoo Model) के नाम से लोग जानते हैं .सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उसके टैटू डिजाइन और उनकी हॉट तस्वीरों के दीवाने हैं . जर्मनी की रहने वाली केर्स्टिन ट्रिस्टन ने 5 साल पहले अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था, आज पांच साल बाद उनके शरीर का कोई कोना नहीं बचा है, जहां उन्होंने टैटू नहीं बनवाया हो .केर्स्टिन ने अपने पूरे शरीर पर फूल-पत्तियों, पक्षी, तितलियों के डिजाइन का टैटू बनवाया है .
कपड़े पहनने में आता था आलस
50 साल की केर्स्टिन ट्रिस्टन ने बिना अपने उम्र के बारे में सोचे और बिना किसी झिझक के अपने शौक को पूरा करने की कोशिश की .केर्स्टिन को कपड़े पहने में बड़ा आलस आता था . उन्हें कपड़़े पहनना अच्छा नहीं लगता था . आज टैटू के कारण उसे कम कपड़े पहनने पड़ते हैं, जिससे वो बेहद खुश है .
केर्स्टिन ने अपने शरीर के हर अंग पर टैटू बनाया है .पूरी बॉडी पर रंग बिरंग टैटू बने हैं .उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को देखकर ये कह पाना कि वो 50 साल की है . पहला टैटू बनवाने के बाद लत लग गई . अब उनके शरीर पर सैकड़ो टैटू है . केर्स्टिन ने खुद अपने पेज पर ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने टैटू के बाद कैसे उनकी खूबसूरती बढ़ गई इसे दिखाया है .केर्स्टिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं .अपनी हॉट फोटोज के जरिये वो लाखों कमा रही है .
उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को देखकर ये कह पाना मुस्किल है कि वो 50 साल की है . टैटू के साथ केर्स्टिन को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र 50 साल है. वो इन टैटूओं के साथ बेहद खूबसूरत और हॉट दिखती हैं .