टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के मुकाबलों का सफर खत्म हो चुका है . अब तक कुल 42 मैच खेल जा चुके हैं और केवल तीन मैच बाकी हैं. अब फाइनल और सेमीफाइनल मैचों की धूम होगी . सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें है इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड . यहां पाकिस्तान की एंट्री सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली रही. नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हार ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
बहरहाल, अब जब सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गई हैं और ग्रुप स्टेज के मुकाबले भी खत्म हो चुके हैं, तो यह भी साफ हो चुका है कि सेमीफाइनल में कौनसी टीम किसके खिलाफ मैदान संभालेगी. यहां अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से 9 नवंबर को सिडनी के मैदान में भिड़ेंगी . वहीं, भारत और इंग्लैंड की टीमें अगले दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे टकराएंगी. यह मुकाबला एडिलेड में होगा.
अब जानते है वर्ल्ड कप के कुछ खास आंकड़ों के बारे में
1.सर्वोच्च स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट खोकर 205 रन जड़े.
2. सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से हराया.
3. सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली 246 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. उन्होंने 5 पारियों में 123 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं.
4. सर्वश्रेष्ठ पारी: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली.
5. सबसे ज्यादा छक्के: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 11 छक्के जड़े.
6. सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए.
7. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके.
8. सबसे बेहतर विकेटकीपिंग: नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स 8 मैचों में विकेट के पीछे से 9 शिकार किए.
9. सबसे ज्यादा कैच: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 8 मैचों में 9 कैच लिए.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो और क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 168 रन की साझेदारी की.