IND VS ENG : टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में अभी तक का सफर शानदार रहा है . भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को होगा . इस महामुकाबले मैच से पहले दोनो टीमें नेट्स में पसीना बहा रही है . पर भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है . टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे , जिसके वजह से हिटमैन को नेट्स से बाहर जाना पड़ा था . लेकिन क्या वो इंग्लैंड के खिलाफ मैदान दिखाई देंगे या नहीं इस पर बड़ा अपडेट आया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट में कहा गया, “रोहित शर्मा फिट हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी चोट ज़्यादा गंभीर नहीं थी.” भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूद रहेंगे. रोहित कप्तान के साथ-साथ टीम के मुख्य ओपनर भी हैं.