Ind vs ban match preview : भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के सफर में हमे काफी उतार चढाव देखने को मिले है . शुरुवात के दो मुकाबलों में शानदार जीत के साथ आगाज हुआ था . लेकिन उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के हाथो हार का सामना करना पड़ा था . इस हार से भारतीय टीम का सेमीफाइनल का समीकरण गड़बड़ा गया है . आज टीम इंडिया को बांग्लादेश का सामना करना है . दोनों टीमें दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा.
आंकड़ों में एक नजर
वैसे दोनो के टीमों के आंकड़ों में नजर डाला जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है . दोनो टीमों के बीच 11 टी 20 मुकाबले हुए है जिसमे टीम इंडिया का पलड़ा भारी है . टीम इंडिया ने 11 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही बांग्लादेश के हिस्से में एकमात्र जीत आई है . हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को टी20 सीरीज में शिकस्त दी है. दूसरी ओर बांग्ला टीम ने इस पूरे साल में इक्का-दुक्का टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम की बल्लबाजी और गेंदबाजी में पहले जैसी धार भी नजर नहीं आ रही है.
पिच का हाल: एडिलेड ओवल एक हाई स्कोरिंग क्रिकेट ग्राउंड है. टी20 में यहां रात को हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 170+ रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है .
मौसम का हाल : आज एडिलेड में बारिश की संभावना है. मैच के दौरान भी पानी गिर सकता है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद कम ओवरों का हो सकता है.