Ind vs eng : वर्ल्ड कप अपने सेमीफ़ाइनल चरण तक पहुंच गया है. इंडियन फ़ैंस भारत के मुक़ाबले के लिए बेताब बैठे हैं जो इस गुरुवार को एडिलेड में खेला जाना है. लेकिन एक चीज़ की चिंता भी उन्हें सताए जा रही है वो है बारिश. जो इस धमाकेदार सेमीफ़ाइनल मैच में खलल डाल सकती है.
वर्ल्ड कप के लीग मैच में कई बार बारिश ने अपने खेल दिखा कर सबका मज़ा किरकिरा कर दिया. खैर सेमीफ़ाइनल का दौर शुरू हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर IND vs ENG के मैच में बारिश हुई तो क्रिकेट नियमों के अनुसार क्या होगा और क्या भारत फ़ाइनल में पहुंच सकता है?
1.मैच के बीच बारिश हो जाय तो ?
मैच के बीच में बारिश हुई तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच का समीकरण बैठाया जाएगा .
2.अगर बारिश नहीं रुकी तो ?
आईसीसी ने टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन रखा है . उस दिन मैच हो सकता है .
3.अगर मैच ड्रॉ हुआ तो ?
अगर मैच ड्रॉ हुआ तो सुपर ओवर होगा और जो टीम जीतेगी वो फाइनल खेलेगी .
4.रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो ?
अगर रिजर्व डे पर भी बारिश नहीं रुकती तो मैच रद्द होता है तो रन रेट के हिसाब से इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है .