सारंगढ़: कांग्रेस के पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के दामाद सूर्यकांत नाग को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 20 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस ने एक सफेद इनोवा कार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में आते हुए पकड़ लिया था, जिसमें 151 किलो गांजा छिपाया गया था। कार का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी।
पुलिस ने इस मामले में गाड़ी के मालिक का पता लगाया, जो किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद के नाम पर थी। अंकित से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सूर्यकांत नाग ने उनकी गाड़ी ली थी। पुलिस ने मामले की गहन जांच की और डोंगरीपाली थाना एवं साइबर टीम ने सूर्यकांत के कॉल ट्रैकिंग की मदद से उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, सूर्यकांत अपने साथी क्षमानिधि साहू से संपर्क में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्षमानिधि ने बताया कि उसने सूर्यकांत की गाड़ी को सीमा क्षेत्र में पायलेटिंग करते हुए लाया था। इस मामले में पुलिस ने गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए अपनी जांच को और तेज कर दिया है।