बेमेतरा 14 नवम्बर 2022 : कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिले में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस शिविर में अनुविभाग स्तर के सभी अधिकारी एवं मैदानी स्तर के सभी कर्मचारी प्रातः 10 बजे से उपस्थित रहकर शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा।
शिविर में विशेष रुप से राजस्व से संबंधित मामले, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित मामले एवं शासन के अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जायेगा। जिले में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन 16 नवम्बर 2022 को अनुविभाग बेमेतरा के ग्राम जेवरा में, साजा के ग्राम ठेलका, बेरला के ग्राम कुसमी और नवागढ़ के ग्राम मल्दा में होगी। इसी तरह 18 नवम्बर को बेमेतरा के ग्राम चंदनू में, साजा के ग्राम मौहाभाठा, बेरला के ग्राम मोहभठ्ठा नवागढ़ के ग्राम झाल, 23 नवम्बर को बेमेतरा के ग्राम बावामोहतरा, साजा के ग्राम देवकर, बेरला के ग्राम सरदा एवं नवागढ़ के ग्राम भदराली, 25 नवम्बर 2022 को बेमेतरा के ग्राम दाढ़ी, साजा के ग्राम थानखम्हरिया, बेरला के ग्राम सांकरा एवं नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन होगा।