गरियाबन्द : में शिक्षको के जिला स्तरीय तबादला में किये गए मनमानी का दुष्परिणाम अब सड़को में देखने को मिल रहा है। बच्चों ने आज बरबहाली हाईस्कूल में टीचर की मांग को लेकर यंहा के छात्र-छात्रा व पालक घण्टे भर के लिए नेशनल हाइवे 130 सी को जाम कर दिया था।हालांकि देवभोग बीइओ डीएन बघेल ने मौके पर पहुँच कर दो नए शिक्षको के आदेश किया, तब जाकर आंदोलन खत्म किया गया।
आपको बता दे कि जिले मे 144 शिक्षको का स्थानातंरण किया गया है. नियम के मूताबिक उन शिक्षको का तबादला नही किया जाना था. जिनके जाने से सबन्धित स्कूल एक शिक्षकीय हो जाता, लेकिन अफ़सरो ने नियम ताक में रख तबादला कर दिया है। तबादला के बाद जिले में 30 से ज्यादा स्कूल एकल शिक्षकीय हो गए हैं जिसको लेकर पालक व छात्रों में आक्रोश है।