भिलाई। सुपेला थाना इलाके में सोमवार रात को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। सुपेला पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक दुर्ग से रायपुर की तरफ बाइक से जा रहा था। अचानक उसे डंपर के चालक ने चपेट में ले लिया। युवक मौके पर ही दम तोड़ चुका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को दुर्ग जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर और बाइक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह गाड़ी के नंबर व अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की जाएगी और परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।