दिल्ली। देश के तीन प्रमुख पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 जनवरी तक इन इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी को और दूसरा 6 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बर्फबारी और शीतलहर का प्रकोप तेज रहेगा। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने अगले 7 दिन के लिए 5 जनवरी तक का वेदर अपडेट तीनों राज्यों के लिए जारी किया है।
पिछले दिनों हुई बर्फबारी ने इन राज्यों को बर्फ की चादर में ढक दिया है। हालांकि यह दृश्य बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन बाहर निकलने के हालात अनुकूल नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। श्रीनगर, गुलमर्ग, और पहलगाम जैसे इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कों और हाईवे पर यातायात बाधित हुआ है। श्रीनगर-लेह रोड अब भी बंद है, जबकि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को खोलने के बाद 1200 वाहनों को निकाला गया। श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, लेकिन कश्मीर यूनिवर्सिटी ने खराब मौसम को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
उत्तराखंड में चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का खतरा बना हुआ है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फीले तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बर्फबारी के कारण बंद है, जबकि कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। चमोली में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में नारकंडा, कुफरी और केलांग जैसे इलाकों में बर्फबारी से कई सड़कें बंद हैं। कुल 340 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि छितकुल और कल्पा में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में और अधिक बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसके असर से उत्तर भारत, खासकर दिल्ली, में ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।