मुंबई। श्रद्धा वॉकर की हत्या ने पूरे देश को दहला कर रख दिया। जिस तरह से उसकी हत्या कर आरोपी आफताब ने सारे सबूत और लाश को छुपाने का प्लान बनाया उसने सबको हैरान करके रख दिया। आफताब से पांच दिन की पूछताछ के बाद भी दिल्ली पुलिस अभी श्रद्धा की हत्या और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए हथियार और शव के टुकड़ों को अभी पूरी तरह से नहीं खोज पाई है। वहीं अब साकेत कोर्ट ने उसके नार्को टेस्ट की अनुमति दी है। लेकिन नार्को टेस्ट से पहले उसने बड़ा खुलासा किया है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब पूनावाला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो गांजे का आदी है। उसे गांजे की लत्त बहुत पहले ही लगी थी और गांजे पीने को लेकर भी श्रद्धा उसे टोका करती थी। उसने कहा कि हत्या वाले दिन यानी 18 मई को भी वो गांजे के नशे में था। इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया। आफताब ने ये भी बताया कि उसे होश नहीं था कि वो गला दबाएगा तो श्रद्धा की मौत हो जाएगी, लेकिन उसके कुछ भी समझने से पहले श्रद्धा मर चुकी थी।
आफताब का होगा नार्को टेस्ट
आफताब बार-बार अपने बयान बदल रहा है और हत्या का सबूत मिटाने के लिए उसने इतने तरीके आजमाए हैं जिससे इस जांच में कई परेशानियां आ रही हैं। आफताब पूनावाला का अब नार्को टेस्ट होगा। साकेत कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है, जिसके बाद इस केस की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को ठोस जानकारियां मिल सकती हैं। गुरुवार को साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आफताब की पुलिस रिमांड को पांच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।