ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में भारत ने आखरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की . आखरी ओवर में भारत को 11 रन डिफेंड करने थे , तब कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद शमी को थमाई . शमी ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए तीन विकेट चटकाए और जीत को भारत की झोली में डाल दिया .
मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया तक का सफर
मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया तक का सफर आसान नहीं था . शमी पिछले महीने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे , जिससे रिकवर होने में उन्हें 20 दिन का वक्त लगा . लंबे समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे थे , पर शमी ने एक ही ओवर में सभी सवालों के जवाब दे दिए . शमी ने फैंस से मिले सपोर्ट पर शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने कहा, ”प्यार और साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया. कड़ी मेहनत नतीजा दे रही है. टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापस लौटना बेहतरीन है.”
बता दे की सेलेक्टर्स ने भी शमी के अनुभव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी है . और मोहम्मद शमी ने भी शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट फैंस को भरोसा दिलाया है कि वर्ल्ड कप में वह बुमराह की कमी ज्यादा महसूस नहीं होने देंगे.