Delhi Air Pollution AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार सुबह 6 बजे CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार AQI 310 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सोमवार की सुबह दिल्ली में बर्फीली हवाओं और शीतलहर के साथ मौसम खराब था, जिसके कारण तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं चल रही थीं. इसके अलावा, कल हल्की बारिश भी हुई
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने की संभावना है.
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI
- आनंद विहार (394)
- अशोक विहार (343)
- बवाना (329)
- बुराड़ी क्रॉसिंग (307)
- जहांगीरपुरी (359)
- मंड़का (323)
- नरेला (323)
- पटपर्गंज (364)
- पंजाबी बाग (332)
- पूसा (301)
- रोहिणी (335)
- आर के पुरम (327)
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (299)
- नजफगढ़ (284)
कब मिलेगी राहत ?
वायु गुणवत्ता को लेकर आयोग (CAQM) ने बताया कि आने वाले दिनों में AQI ‘खराब’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है क्योंकि मौसम के हालात अनुकूल हैं. आयोग ने बताया कि हवा की गति बेहतर होने और मौसम की स्थिति अनुकूल होने से AQI में धीरे-धीरे सुधार देखा गया. मंगलवार को AQI 339 (4 बजे) और 335 (5 बजे) रिकॉर्ड किया गया और अगले कुछ दिनों में इसमें और सुधार हो सकता है.
राहत की संभावना
IMD के सात दिन के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जिससे प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है. इसके अलावा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज-III को हटा लिया क्योंकि AQI में काफी सुधार हुआ था. हालांकि, स्टेज-I और स्टेज-II के उपाय अभी भी प्रभावी हैं.