जम्मू। भारतीय सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है। सिधरा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। यहां पर आतंकियों के ट्रक में जाने की सूचना मिली थी।
जम्मू पुलिस को बुधवार को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं। सूचना के बाद पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबल ने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया। ट्रक को जम्मू के सिधरा में रोका गया, जहां से चालक भागने में सफल रहा। ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। फिर जवानों ने जवाबी फायरिंग की। जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।