कवर्धा। पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम गंडई खुर्द स्थित एक गुड़ फैक्ट्री में गन्ना तौलाई में कांटा मारी को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते जिला पंचायत सदस्य से मारपीट हो गई। मारपीट के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं आरोपी पक्ष ने भी मारपीट करने की शिकायत थाने में की है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित तुकाराम पिता तारकेश्वर चंद्रवंशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 5 का निर्वाचित सदस्य है। गंडई खुर्द में उसकी बजरंग गुड़ फैक्ट्री है।
यहां ट्रैक्टर पर गन्ना बेचने आए आरोपी चमन चंद्रवंशी, ओंकार चंद्रवंशी और उग्रसेन चंद्रवंशी कांटा मारी को लेकर विवाद कर रहे थे। तभी जानकारी मिलने पर जिपं सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाइश देने कोशिश की। मार्ग बाधित होने के चलते कांटा तौल से ट्रैक्टर हटाने को कहा। इस बात पर विवाद और बढ़ गया। आरोपियों ने तैश में आकर जिपं सदस्य व गुड़ फैक्ट्री संचालक तुकाराम के साथ मारपीट कर दी। मामले में आरोपी चमन चंद्रवंशी, ओंकार चंद्रवंशी और उग्रसेन चंद्रवंशी के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506(ब) के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है।