महराजगंजः बढ़ते शीतलहर और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कालेजों को 4 से 7 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित होने वाले परिषदीय, राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक, स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं मदरसा, सीबीएसई, आईसीसीएसई बोर्ड, संस्कृत सहित सभी विद्यालय बंद रहेंगे।यूपी में इन दिनों भीषण शीतलहर का प्रकोप है। महराजगंज में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने आदेश जारी किये गये हैं।