रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में संचालक एवं प्रबंध निदेशक के पद से एनके बिजौरा को कार्यमुक्त किया गया है। वहीँ संजीव कुमार कटियार (Sanjeev Kumar Katiyar) को छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी निदेशक और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके लिए उर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद ने आदेश जारी किया है। इससे पहले संजीव कुमार कटियार कोरबा पश्चिम एचटीपीएस के कार्यपालक निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के एक साल तक के लिए की गई है। इससे पहले एनके बिजौरा यह पद संभाल रहे थे।
देखें आदेश