भारत और बांग्लादेश के बीज तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चले गए। रोहित के हाथ में लगी चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। स्लिप पर कैच लपकने का चक्कर में रोहित के हाथ में चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। इस वक्त केएल राहुल टीम के कप्तान के रूप में मैदान में अपनी भुमिका निभा रहे हैं।