उत्तर प्रदेश। देवरिया जिले में एक बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्चे को किडनैप कर पोखरे में डुबो कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब बच्चे का शव बरामद किया तो उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के कृष्णानगर कालोनी निवासी ईद मोहम्मद उर्फ बकरीदन का सात वर्षीय पुत्र नासिर रविवार की सुबह लगभग दस बजे घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय अजहरुद्दीन उसके पास पहुंचा और बहला- फुसलाकर बाइक से लेकर चला गया। अजहरुद्दीन, ईद मोहम्मद का रिश्तेदार है और कई दिनों से उनके घर पर ठहरा हुआ था। परिजन पूरे दिन बच्चे की तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार की देर शाम पिता ईद मोहम्मद ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
इस बीच मंगलवार की सुबह गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे मजार के पास गुमटी पर 30 लाख रुपये फिरौती मांगने का पोस्टर चस्पा होने की जानकारी मजार के मौलाना के जरिये परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो सोमवार की रात आठ बजे एक सहयोगी के साथ पोस्टर चिपकाते अजहरुद्दीन दिख गया। इसी आधार पर पुलिस उस तक पहुंची और उसकी निशानदेही पर पोखरे से नासिर का हाथ-पैर बंधा हुआ शव बरामद किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डुबोने से मौत होने की पुष्टि हुई है।